Read Time:33 Second
हमीरपुर 07 अक्तूबर। विद्युत उपमंडल रंगस में 9 अक्तूबर को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते रंगस, जोलसप्पड़, बूणी, दंगड़ी, नौंघी, बलडूहक, सपड़ोह, पुतड़ियाल, कंडरोला प्लासी, बड़ा, तरकेडी और अन्य पंचायतों में सुबह 8 से सायं 6 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। सहायक अभियंता संदीप कुमार ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।