ऊना, 7 अक्तूबर – जिला कोष ऊना से नई पेंशन स्कीम से ओल्ड पेंशन स्कीम के अंतर्गत पेंशन का लाभ अर्जित करने वाले जिला के चार कर्मचारियों को पेंशन अदायगी आदेश पत्र सौंप दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कोषाधिकारी विशाल रघुवंशी ने बताया कि पेंशन का लाभ लेने वाले कर्मचारियों में शास्त्री के पद से सेवानिवृत्त जगदेव सिंह व नरेश कुमार, अटेंडेंट पद से सेवानिवृत्त हुए नरेंद्र कुमार और चतुर्थ श्रेणी से सेवानिवृत्त हुए गुरवचन सिंह राणा शामिल हैं।
जिला कोषाधिकारी विशाल रघुवंशी ने बताया कि जगदेव सिंह शास्त्री को एनपीएस के तहत 6,226 रूपये मिल रहे थे जबकि ओल्ड पेंशन स्कीम में जुडने पर उन्हें वर्तमान में 44,890 रूपये का लाभ मिलेगा। इसी कड़ी में नरेश कुमार शास्त्री को एनपीएस के तहत 5,646 रूपये मासिक पेंशन के रूप में मिलते थे जबकि ओल्ड पेंशन स्कीम में उन्हें 42,813 रूपये मिलेंगे। अटेंडेंट पद से रिटायर हुए नरेंद्र कुमार को एनपीएम में 1,677 रूपये मिल रहे थे जबकि ओपीएस के तहत 15,545 रूपये प्रतिमाह की पेंशन का लाभ मिलेगा। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी से सेवानिवृत्त हुए गुरवचन सिंह राणा को 1 हज़ार रूपये प्रतिमाह पेंशन मिल रही थी जबकि ओपीएस के तहत अब उन्हें 14,807 रूपये प्रति माह पेंशन का लाभ मिलेगा।