0 0 lang="en-US"> अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए सांस्कृतिक संध्याओं में कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए आज से कुल्लू के देव सदन में ऑडिशन आरम्भ - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए सांस्कृतिक संध्याओं में कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए आज से कुल्लू के देव सदन में ऑडिशन आरम्भ

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 37 Second
कुल्लू 10अक्तूबर
अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए सांस्कृतिक संध्याओं में कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए आज से कुल्लू के देव सदन में ऑडिशन आरम्भ हो गए हैं जो कि 15 अक्तूबर तक लिए जाएंगे।
 यह जानकारी सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष व अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार ने दी।
उन्होने कहा कि आज  ऑडिशन के पहले दिन गायन की प्रस्तुति के लिए 68 तथा नृत्य के लिए 16 कलाकारों ने ऑडिशन दिए कुल 84 कलाकारों के ऑडिशन लिए गए।
उन्होंने कहा कि दशहरे के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए 10 अक्टूबर से  15 अक्तूबर तक देव सदन कुल्लू में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक ऑडिशन लिए जा रहे हैं जिनमे 10, 11 व 12 अक्तूबर को कुल्लू जिला के कलाकारों के लिए ऑडिशन लिए जाएंगे जबकि 13 व 14 अक्तूबर को अन्य जिलों के कलाकारों तथा 15 अक्तूबर को उक्त तिथियों में छूट गए कलाकारों के ऑडिशन लिए जायेंगे।उन्होंने कहा कि ऑडिशन में सफल होने वाले कलाकार ही सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दे पाएंगे।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version