Read Time:2 Minute, 58 Second
ऊना, 10 अक्तूबर – नशा मुक्त ऊना अभियान के अन्तर्गत हर घर दस्तक अभियान की शुरूआत हरोली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोंदपुर जयचंद से की गई जिसकी अध्यक्षता एसडीएम हरोली विशाल शर्मा ने की।
विशाल शर्मा ने कहा की जिला प्रशासन ने नशा मुक्त ऊना अभियान को चलाकर युवाओं को नशे से बचाने के लिए जो अभियान चलाया है उसे सफल बनाने के लिए हरोली ब्लॉक का हर कर्मचारी चाहे वो किसी भी विभाग से हो अपना पूरा योगदान देगा। क्योंकि अगर हमारा युवा स्वस्थ होगा तो हमारा देश भी सुरक्षित होगा। किसी भी देश को आगे बढ़ाने के लिए युवा शक्ति ही काम करती है। उन्होंने कहा कि युवाओं द्वारा आजकल नशे का सेवन बहुत जोरो पर किया जा रहा है। नशे की गिरफ्त में पड़कर युवा अपने जीवन को समाप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि घर के घर पीढ़ी की पीढ़ी समात्त हो रही है। कई बार युवा नशे के सेवन से बचने के लिए कोशिश तो करते हैं। लेकिन पर्याप्त जानकारी और इलाज उपलब्ध न होने की वजह से नशे के जाल से बाहर नही निकल पाते हैं।
उन्होंने कहा कि नशा मुक्त ऊना अभियान के द्वारा हर ब्लॉक के दो अस्पतालों में नशे से सबंधित मरीजों का ईलाज होगा और जैसे बाकी बीमारियों का ईलाज उपल्ब्ध होता है वैसे ही नशे से बीमार व्यक्तियों का ईलाज उपल्ब्ध होगा ताकि किसी भी नशे से बीमार व्यक्ति का ईलाज आसानी से हो सके। इसके अतिरिक्त नशे से सबंधित किसी भी जानकारी के लिए नशा मुक्त ऊना अभियान के हेल्पलाइन नंबर 94180-64444 पर नशे से सबंधित हर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
नशा मुक्त ऊना अभियान, हरोली के मुख्य समन्वयक जयेंद्र हीर ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत टास्क फोर्स के सभी सदस्यों से सहयोग करने की अपील की।
इस अवसर स्थानीय पंचायत प्रधान अनूप अग्निहोत्री, बंगाणा ब्लॉक के मुख्य समन्वयक सतपाल रणावत, पंचायत के सभी प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, युवा मंडल, महिला मंडल और स्थानीय लोगों ने भाग लिया।