Read Time:2 Minute, 19 Second
ऊना, 11 अक्तूबर – नेहरू युवा केंद्र ऊना के सौजन्य से मेरी माटी मेरा देश खंड स्तरीय कार्यक्रम महाविद्यालय चौकी मन्यार में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उपनिदेशक एनवाईके डॉ लाल सिंह ने युवाओं से आह्वान किया कि वे बढ़-चढ़कर समाज सेवा के क्षेत्र में आगे आए तथा अपने-अपने क्षेत्र में मेहनत करें जिससे कि राष्ट्र मजबूत बन पाएगा। उन्होंने कहा कि माटी को नमन से ही होगा वीरों को असली नमन।
चौकीमनियार महाविद्यालय से प्रोफेसर कविता कौशल द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम का उद्देश्य बताया गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा मिट्टी का कलश सौंपने के लिए धन्यवाद किया गया तथा पंच प्रण शपथ भी करवाई गई।
कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद सदस्य निशा भुल्लर, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, युवक मंडलों एवं युवा मंडलों के प्रतिनिधियों, पूर्व विधायक बलवीर चौधरी व विभिन्न कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा मिट्टी से भरे कलश सौंपे गए। इस दौरान चौकी मन्यार बाजार में कलश रैली भी निकाली गई तथा नॉर्थ जोन कल्चरल सेंटर पटियाला के सौजन्य से देश भक्ति संगीत एवं नाटक द्वारा सभी में देशभक्ति की भावना जागृत की गई।
इस अवसर पर जिला नोड अधिकारी एनएसएस डॉ लिली ठाकुर, स्वयंसेवी आकाश भारद्वाज, महाविद्यालय चौकी मन्यार से कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस राम सिंह, बीडीसी सदस्य अनीता, मंडल अध्यक्ष रविंद्र त्रिवेदी, महालक्ष्मी एंटरप्राइज से योगराज शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।