0 0 lang="en-US"> नवरात्रों में धर्मशाला-चिन्तपुर्णी-ज्वालाजी को प्रथम दर्शन बस सेवा होगी आरंभ - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

नवरात्रों में धर्मशाला-चिन्तपुर्णी-ज्वालाजी को प्रथम दर्शन बस सेवा होगी आरंभ

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 10 Second

 

धर्मशाला, 13 अक्तूबर। मंडलीय प्रबंधक एचआरटीसी धर्मशाला पंकज चड्डा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को मध्यनजर रखते हुऐ मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खु और  उप-मुख्यमंत्री मुकेश अन्गिहोत्री के निर्देशो के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री रोहन चन्द ठाकुर के आदेशो व जिला प्रशासन ऊना व कांगडा की सहायता से प्रथम दर्शन बस सेवा एयर कंडीशन धर्मशाला क्षेत्र द्वारा 21 अक्तूबर से आरम्भ की जा रही है जिसका रूट धर्मशाला-चिन्तपुर्णी-ज्वालाजी-धर्मशाला होगा। बस में पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर सीट मिलेगी, इसका प्रति यात्री किराया मु0 400/-रू0 होगा। नवरात्रो में मॉं चिन्तपुर्णी व मॉं ज्वालाजी के दर्शन करने वाले श्रद्धालु ऑनलाईन व कॉंऊटर दोनांे तरह से बस सेवा के लिए बुंकिग करवा सकते है। प्रथम दर्शन बस सेवा धर्मशाला से सुबह 08ः00 बजे चलेगी और 10ः30 बजे चिन्तपुर्णी पहुचेंगी इसके बाद 2 घण्टे मंिदर में दर्शन हेतु रूकेगी। सुगम दर्शन  220/-रू0 अतिरिक्त तथा चिन्तपुर्णी से 12ः30 बजे चलेगी तथा 02ः00 बजे माता ज्वालाजी पहुंचेगी इसके बाद ज्वालाजी में दर्शन हेतु 02 घण्टे रूकेगी तथा 04 बजे ज्वालाजी से धर्मशाला की और रवाना होगी और सायं 05ः30 बजे धर्मशाला पहुंचेगी। श्रद्धालु सीट बुंकिग को लेकर निगम के 94180-00534 व 01892-224903 दूरभाष नम्बर पर भी सम्पर्क कर सकते है व ऑनलाईन एचआरटीसी की आनलाइन वेबसाइट पर भी बुंकिग कर सकते है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version