0 0 lang="en-US"> आपदा में नुक्सान से बचने के लिए सुरक्षित भवन निर्माण जरूरी: एडीसी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

आपदा में नुक्सान से बचने के लिए सुरक्षित भवन निर्माण जरूरी: एडीसी

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 52 Second

हमीरपुर 13 अक्तूबर। आपदा जोखिम न्यूनीकरण हेतु अंतर्राष्ट्रीय दिवस (आईडीडीआरआर) के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को यहां हमीर भवन में सुरक्षित भवन निर्माण पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, शहरी विकास, नगर एवं ग्राम योजना विभाग, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग और अन्य विभागों के अधिकारियों तथा कनिष्ठ अभियंताओं ने भाग लिया।
कार्यशाला के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए एडीसी मनेश कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्य एवं भूकंप तथा भूस्खलन की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र में सुरक्षित भवन निर्माण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। अगर भवनों के निर्माण सुरक्षित स्थान पर और सिविल इंजीनियरिंग के विशेषज्ञों द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार किए जाएं तो भूकंप, बाढ़ और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नुक्सान से बचा जा सकता है।
एडीसी ने सभी प्रतिभागी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे कार्यशाला में दी जाने वाली सुरक्षित भवन निर्माण से संबंधित सभी जानकारियों को आम लोगों के साथ भी सांझा करें और उन्हें जागरुक करें।
इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी जसपाल सिंह ने एडीसी, कार्यशाला के अन्य वक्ताओं और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा जिला में आईडीडीआरआर के उपलक्ष्य पर आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।
कार्यशाला के तकनीकी सत्र में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता विजय चौधरी, एनआईटी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. हेमंत कुमार विनायक, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता डॉ. सुरेश कुमार वालिया और अन्य विशेषज्ञों ने सुरक्षित भवन निर्माण के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version