0 0 lang="en-US"> खंड स्तरीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में कलश एकत्रित करने का क्रम समापन की ओर :उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

खंड स्तरीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में कलश एकत्रित करने का क्रम समापन की ओर :उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 36 Second

गग्रेट खंड की विभिन्न संस्थाओं तथा सरकारी विभागों द्वारा मंडल स्तर पर एकत्रित की गई मिट्टी के कलश को प्राप्त करने के उपरांत उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र उन्ना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार डॉ लाल सिंह ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश माटी को नमन वीरों को बंदन कार्यक्रम तीन चरणों में मांह अगस्त से प्रारंभ किया गया था। जिसे अंतिम रूप प्रदान करने हेतु खंड स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन जिला के विभिन्न विकासखंड मुख्यालय चिन्हित स्थलों पर समारोह का आयोजन किया आयोजन किया गया। जिसमें जिला भर के विभिन्न सामाजिक शैक्षणिक तथा सामुदायिक संस्थाओं द्वारा एकत्रित की गई मिट्टी के कलश को नेहरू युवा। किया गया। नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्राप्त किया गया। इन कालसो को। विशेष युवा प्रतिनिधियों के माध्यम से इन कलशो को विशेष युवा प्रतिनिधियों के माध्यम से दिल्ली भेजा जाएगा जहां। सारे देश से एकत्रित 7500 कलश की मिट्टी कर्तव्य पथ के पास नियोजित वाटिका के सृजनउपयोग किया जाएगा। शांति ग्रुप ऑफ कॉलेज के सभागार में आयोजित विशाल कार्यक्रम में उन्होंने सभी युवाओं तथा विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों को पांच प्रण की शपथ भी दिलवाई उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र उन्ना डॉक्टर लाल सिंह द्वारा बताया गया कि इन रंगारंग कार्यक्रमों में शौर्य चक्र , सेना मेडल,वीर चक्र विजेता स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित भी किया गया तथा कलश यात्रा का आयोजन भी किया गया।इस अवसर पर गग्रेट विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेश ठाकुर की अगुवाई में सितंबर माह से एकत्रित की गई मिट्टी के कलश को राजीव शर्मा मंडल अध्यक्ष तथा सनी पटियाल अध्यक्ष भाजपा गग्रेट ने अपने 50 सदस्य प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से। मिट्टी का कलश उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र उन्ना को सोपा। इस अवसर पर प्राचार्य प्रवेश सुद द्वारा उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र उन्ना नेहरू युवा केंद्र उन्ना उपनिदेशक डॉक्टर लाल सिंह का यह कार्यक्रम इस संस्थान में आयोजित करने के लिए धन्यवाद किया तथा अधिवक्ता शिखा भारद्वाज तथा सनी पटियाल एवं युवा संस्थाओं स्वयं सहायता समूह युवक मंडल महिला मंडलों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थाओं एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version