0 0 lang="en-US"> आईटीआई ऊना में 20 अक्तूबर को रोज़गार मेला - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

आईटीआई ऊना में 20 अक्तूबर को रोज़गार मेला

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 2 Second
ऊना 17 अक्तूबर: सुजूकी मोटर्ज़ गुजरात, प्रेरणा ग्रुप फॉर हिम टैक्नो इंडस्ट्री बद्दी व औद्योगिक क्षेत्र हरोली के इकोलॉजीकल भवन गुरपलाह औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों द्वारा आईटीआई पासआउट फिटर, टर्नर, वैलडर व इलैक्टिेªशियन ट्रेडों की नियुक्ति हेतु कैम्पस साक्षात्कार लिये जाएंगे। यह जानकारी आई. टी.आई ऊना के प्रधानाचार्य ई.बी.एस. ढिल्लों ने दी। 
 उन्होंने बताया कि आईटीआई ऊना में रोज़गार मेला आयोजित किया जा रहा है। रोज़गार मेले में विभिन्न ट्रेडों के लिए साक्षात्कार राजकीय आईटीआईं ऊना मे 20 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे से आरम्भ होंगे। इस रोजगार मेले में इस कैम्पस साक्षात्कार में सीधी नियुक्ति प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को सीटीसी 21 हजार 5 सौ रूपये और नेट एचटीएस 15 हजार 2 सौ रूपये, हिम टैक्नो इंडस्ट्री द्वारा 12 हजार से 14 हजार रूपये प्रतिमाह तथा इकोलॉजिकल भवन गुरपलाह द्वारा 12 हजार से 14 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन देय होगा। जबकि प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के लिए चयनित अभियार्थियों को प्रशिक्षुता एक्ट के अनुसार वृतिका देय होगी। यह जानकारी आई. टी.आई ऊना के प्रधानाचार्य ई.बी.एस. ढिल्लों ने देते हुये आईटीआई पासआउट व र्वतमान सत्र के प्रशिक्षुओं से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। 
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version