Read Time:1 Minute, 19 Second
ऊना, 17 अक्तूबर – युवाओं को भारतीय सशस्त्र सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु चलाए गए साईकल अभियान के तहत 62 कैवलरी के कर्नल चक्षु चौधरी की अगुवाई में साईकल जत्था सोमवार को ऊना पहुंचा। टिब्बरी कैंट से 9 अक्तूबर को चला यह जत्था पठानकोट, योल कैंट, पालमपुर, मण्डी व हमीरपुर होता हुआ सोमवार को ऊना पहुंचा। यहां पहुंचने के उपरांत मंगलवार को उपनिदेशक जिला सैनिक कल्याण कैप्टन एसके कालिया(सेवानिवृत), प्रिंसीपल रावमापा बाल ऊना डॉ. देश राज शर्मा, सेवानिवृत्त सूबेदार राजेश व अन्य भूतपूर्व सैनिकों तथा विद्यार्थियों ने बड़ी गर्मजोशी के साथ रवाना किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारतीय सशस्त्र सेना के प्रति प्रोत्साहित करने के साथ-साथ भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को भी दर्शाना है।