Read Time:1 Minute, 11 Second
ऊना, 19 अक्तूबर – पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ऊना द्वारा 3 नवम्बर से ब्यूटी पार्लर प्रबंधन प्रशिक्षण आरंभ किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए आरसेटी के निदेशक संदीप ठाकुर ने बताया कि यह प्रशिक्षण 30 दिन का है और निःशुल्क है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण भी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के इच्छुक अभ्यर्थी 31 अक्तूबर तक पंजीकरण करवा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि कम्पयूटर प्रोग्राम की आगामी टेªनिंग होने वाली है जिसके लिए पंजीकरण भी शुरू कर दिया गया है।