0 0 lang="en-US"> एडीसी ने की उज्ज्वला योजना की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

एडीसी ने की उज्ज्वला योजना की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 50 Second

हमीरपुर 25 अक्तूबर। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कार्यान्वयन हेतु गठित जिला स्तरीय उज्ज्वला समिति की बैठक एडीसी मनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.00 की अवधि तीन वर्षांे के लिए बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर में इस समय लगभग 151000 राशनकार्ड परिवार हैं, जबकि 157000 गैस कनैक्शन हैं। इस प्रकार हमीरपुर जिला घरेलू गैस कनैक्शन के संदर्भ में सेचुरेशन स्टेज पर पंहुच चुका है। उन्होंने बताया कि इस समय मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत घरेलू गैस कनैक्शन हेतु लगभग 2214 आवेदन पत्र लंबित हैं। एडीसी ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे इन सभी लंबित एवं पात्र आवेदनों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.00 के तहत प्राथमिकता के आधार पर मुफ्त घरेलू गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.00 की अवधि बढ़ने के संबंध में आम लोगों को अवगत करवाने के निर्देश भी दिए, ताकि पात्र लोग इसका लाभ उठा सकें।
बैठक में जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अरविंद शर्मा ने योजना के संबंध में विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version