0 0 lang="en-US"> गांव चलाली में किया अधिकारों के प्रति जागरूक - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

गांव चलाली में किया अधिकारों के प्रति जागरूक

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 33 Second

धर्मशाला, 25 अक्तूबर। उपमंडल देहरा की ग्राम पंचायत चलाली में आज बुधवार को अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। तहसील कल्याण अधिकारी देहरा आदर्श शर्मा ने बताया कि उपमंडल स्तरीय इस जागरुकता शिविर में लोगों को उक्त अधिनियम व विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि जागरुकता शिविर में लोगों को उक्त अधिनियम के तहत उनके अधिकारों से अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि अधिनियम के तहत पीड़ित को मिलने वाली आर्थिक, विधिक और अन्य सहायता के बारे में बताया गया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का भेदभाव समाज के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि समाज को एकजुटता से रहते हुए भेदभाव पूर्ण गतिविधियों का संगठित रूप से विरोध करना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस विभाग से सहायक उप-निरीक्षक रवि कुमार ने उक्त अधिनियम से संबंधित कानूनों की जानकारी लोगों को दी।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version