0 0 lang="en-US"> वाल्मीकि सभा ने निकाली शोभा यात्राए सीपीएस ने की शिरकत - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

वाल्मीकि सभा ने निकाली शोभा यात्राए सीपीएस ने की शिरकत

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 21 Second

कांगड़ाए 27 अक्तूबर। मुख्य संसदीय सचिव कृषिए पशुपालनए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजए किशोरी लाल शुक्रवार को वाल्मीकि सभा कांगड़ा द्वारा आयोजित बाल्मीकि प्रकटोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे। यहां पहुंचने पर सीपीएस का वाल्मीकि सभा के सदस्यों ने पुष्प देकर स्वागत किया।
पने संबोधन दौरान उन्होंने वाल्मीकि द्वारा मानव जाति के उत्थान के लिए किए गए कार्यों का वर्णन किया। उन्होंने कहां आज प्रत्येक व्यक्ति को वाल्मीकि की शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण पूरे संसार के लिए प्रेरणादायक है। वर्तमान प्ररिपेक्ष्य में रामायण आज भी समाज में सद्भाव और नैतिक मूल्यों के आचरण की प्रेरणा देती है। उन्होंने राम का वर्णन करते हुए कहा कि उन्होंने पूरे संसार को मुश्किलों की परवाह न करते हुए सत्य के पथ पर चलते हुए कैसे विजय प्राप्त की जा सकती है यह सिखाया है। उन्होंने कहा कांगड़ा वाल्मीकि सभा की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने वाल्मीकि सभा द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा में भी शिरकत की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित भूतपूर्व विधायक सुरेंद्र काकूए तहसीलदार कांगड़ा मोहित रतनए नगर परिषद अध्यक्ष रेनू शर्माए उपाध्यक्ष राजकुमारए अजय वर्माए सुमन वर्माए सौरभ चौधरीए चमन लालए किरण कुमार सहोत्रा प्रधानए चौधरी सुनील बोताए राजेंद्र मुन्नाए सुनील सहोताए शुबीनए राजकुमारए सोनी कुमार आदि मौजूद रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version