हमीरपुर 02 नवंबर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने जिला हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, निर्वाचन कानूनगो और बीएलओ पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 की प्रक्रिया के दौरान सभी नए पात्र युवाओं के नाम इन सूचियों में दर्ज करने के लिए स्थानीय स्तर पर रणनीति बनाएं, ताकि मतदाता पंजीकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा सके।
वीरवार को यहां हमीर भवन में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एसडीएम), निर्वाचन कानूनगो और बीएलओ पर्यवेक्षकों के साथ बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला हमीरपुर के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों कमशः 36-भोरंज, 37-सुजानपुर, 38-हमीरपुर, 39-बड़सर तथा 40-नादौन में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण 9 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान 4 और 5 नवंबर, 18 और 19 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान दिवस रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस विशेष अभियान की जानकारी जन-जन तक पहुंचनी चाहिए। बैठक में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर एसडीएम हमीरपुर मनीष कुमार सोनी, एसडीएम बड़सर डॉ. रोहित शर्मा, निर्वाचन विभाग के तहसीलदार उपेंद्र नाथ शुक्ला, नायब तहसीलदार दीपक महाजन और राजेश कौंडल तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
मतदाता सूचियों में सभी पात्र युवाओं का पंजीकरण सुनिश्चित करें
Read Time:2 Minute, 21 Second