मंडी, 4 नवम्बर। सहायक अभियन्ता विद्युत उप-मण्डल साइगलू ई0 हुक्म चंद ने बताया कि 8 नवम्बर को सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक विद्युत उप-मण्डल साईंगलू के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों कोटली, ढंढाल, सुरारी, खलाणू, माहन, भरगांव, कोट, डवाहण, कून, लागधार, सैण, साईंगलू कसाण, सदयाणा, साई, पपराहल, धडयाना, बग्गी, गोखडा, बटाहर, सेहली, लोट, बीर, लाग, सदोह, तरनोह, धन्यारी, बरयारा, बाड़ी गुमाणु, तल्याहड, रन्धाडा, कोठीगहरी व तांदी में बिजली बंद रहेगी।
उन्होंने बताया कि 33 केवी एचटी लाइन का डबल पोल स्ट्रक्चर जो भारी बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था उसकी जगह नया डबल पोल स्ट्रक्चर लगाया जाना है और 33 केवी विद्युत उप केन्द्र साईंगलू की आवश्यक मरम्मत और रख-रखाव का कार्य भी किया जाएगा। इस कारण 8 नवम्बर को बिजली बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि पहले यह कार्य 5 नवम्बर को प्रस्तावित था परन्तु अब यह कार्य 8 नवम्बर को किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
8 को बिजली रहेगी बंद
Read Time:1 Minute, 31 Second