Read Time:1 Minute, 4 Second
उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जानकारी दी कि हिमालय रोपवे और स्की सेंटर सोलंग मनाली में टेबल-टॉप एक्सरसाइज और मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा
उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल आपदा की तैयारी और प्रतिक्रिया का एक अनिवार्य पहलू है। इस अभ्यास के संचालन से, हम आपातकालीन तैयारी योजनाओं में किसी भी अंतराल की पहचान करने और वास्तविक आपातकाल की स्थिति में अपनी प्रतिक्रिया में सुधार करने में सक्षम होते हैं। इसी के मद्द्देनज़र 06.11.2023 को दोपहर 02:00 बजे सोलांग रोपवे एवं स्की सेंटर में टेबल टॉप अभ्यास और 07.11.2023 को सुबह 10:00 बजे मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा