0 0 lang="en-US"> जिला में 8वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

जिला में 8वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर  विभिन्न गतिविधियां आयोजित

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 51 Second

 चम्बा 10 नवंबर

जिला आयुर्वेदिक अस्पताल चम्बा के परिसर में जिला स्तरीय 8वां आयुर्वेद दिवस जिसका मुख्य थीम “हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद” निर्धारित था उसको बड़े हर्षोउलास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम में सदर विधायक नीरज नेय्यर  ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की  |

माननीय विधायक ने अपनी और से विभाग के लिए हर संभव  सहायता आयुर्वेद के उथान के लिए उपलब्ध करवाने की बात कही और उन्होंने कहा कहा कि आयुर्वेद एक रोग निवारण विज्ञान है। यह एक प्राचीन ज्ञान है और हमारी शोध परिषदें आयुष क्षेत्र में कुछ प्रभावशाली शोध कार्य कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हर दिन हर घर आयुर्वेदिक कैंपिंग का उद्देश्य आयुर्वेद और इसकी क्षमता को जन-जन तक पहुंचाना है। आयुर्वेद अब विश्व स्तर पर प्रसिद्ध हो चुका है

आयुर्वेद भारत की प्राचीन परंपरा और संपदा है। आयुर्वेद एक रोग निवारण विज्ञान है और हमारे जीवन पद्धति का अहम हिस्सा भी है ।

 

 डा० किरन शर्मा जिला आयुष अधिकारी चम्बा ने बताया कि 8वां आयुर्वेद दिवस पूरे जिला में बड़े धूमधाम से मनाया गया है और विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की गई है तथा उन्होंने यह भी बताया कि विभाग आयुर्वेद व योग के द्वारा लोगों को स्वस्थ रहने बारे जागरूक किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सेवा निवृत चिकित्सा अधिकारी व सेवा निवृत आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारियों व  आयुर्वेदिक चिकित्सकों, आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारियों तथा कार्यालय कर्मचारियों को उनके बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उपस्थित सभी अतिथियों को सम्मारोह में भाग लेने के लिए उनका अभार प्रकट किया।

 कार्यक्रम में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, कर्मचारी व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित गणमान्य लोग  भी मौजूद रहे

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version