Read Time:1 Minute, 29 Second
ज़िला ऊना हिमाचल प्रदेश का ऐसा पहला ज़िला है जहां प्रत्येक उपमंडल पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक पुस्तकालय बनाया गया है ।
उपमंडल बंगाणा के युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को सुगम बनाने के लिए “स्वामी विवेकानंद स्मृति पुस्तकालय” थानाकलां की शीघ्र शुरुआत की जा रही है । यह पुस्तकालय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां में स्थित है।
अम्ब (माता चिंतपूर्णी पुस्तकालय अम्ब), ऊना (स्वामी विवेकानंद स्मृति पुस्तकालय, डाइयट देहलां), हरोली (स्वामी विवेकानंद स्मृति पुस्तकालय हरोली) और गगरेट (स्वामी विवेकानंद स्मृति पुस्तकालय गगरेट) के बाद यह पाँचवा उपमंडल स्तर का पुस्तकालय प्रशासन द्वारा शुरू किया जा रहा है जहां यू.पी.एस.सी. और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें उपलब्ध कराई गई है और पढ़ाई के लिए अच्छा वातावरण बनाया गया है ।
स्वामी विवेकानंद स्मृति पुस्तकालय थानाकलां की कुछ तस्वीरें