0 0 lang="en-US"> श्री जय राम ठाकुर जी ने अनिल शर्मा जी के अनुरोध के बाद भी नहीं लिया कोई फैसला - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

श्री जय राम ठाकुर जी ने अनिल शर्मा जी के अनुरोध के बाद भी नहीं लिया कोई फैसला

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 1 Second

आज कोटली में आयोजित कार्यक्रम में श्री अनिल शर्मा जी मुख्यमंत्री जी के साथ प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना के 75 वर्ष समारोह की शृंखला में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।

अनिल शर्मा ने वहां सब के सामने मंच पे भाषण में पंडित सुखराम के कामों के गुणगान किये और अपने कामों की वयथा की।  उनके भाषण के दौरान कुछ पल तनाब के भी पल आये और कुछ विरोध भी हुआ पर अनिल शर्मा जी ने कुछ लोगों को चुप रहने के लिए भी कहा और साथ मैं यह भी कहा की में भी बीजेपी का ही हूं।  अनिल शर्मा जी ने अपने भाषण में कहा की आज में अपने परिवार के लोगों के साथ यहाँ बैठा हूँ और आगे का रास्ता भी मुख्यमंत्री जी ही तय करेंगे की में रहूंगा या नहीं ।
श्री जय राम ठाकुर जी वहां सभी जनता का धन्यबाद से भाषण सुरु किया और कहां की आज 13 उदघाटन और 3 शिलान्यास आज मंडी सदर मैं हो रहे हैं और यह सब आप लोगों के प्यार से संभव हुआ है।
उन्होंने कहां की हिमाचल को आज इस स्थान पे लाने पे सिर्फ नेताओं की योगदान नहीं बल्कि जनता का भी और इसलिए उनका भी धन्यवाद होना चाहिए। मजदूर से ले के कर्मचार्री,बागवानी,कृषि,मात्यों, बहनो,बच्चों सभी का योगदान है।  उन्होंने कहा की परमार जी से ले के रामलाल ठाकुर, शांता जी, धूमल जी और वीरभद्र जी जो बहुत बार मुख्यमंत्री रहे इन सब का भी बहुत योगदान है हिमाचल को यहाँ तक लाने का।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version