0 0 lang="en-US"> DC Una राघव शर्मा को मिला स्टेट गुड गवर्नेंस अवार्ड-2021 - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

DC Una राघव शर्मा को मिला स्टेट गुड गवर्नेंस अवार्ड-2021

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 8 Second

ऊना, 19 सितंबरः जिलाधीश ऊना राघव शर्मा को राज्य स्तरीय गुड गवर्नेंस पुरस्कार प्रदान किया गया है। मंडी में आज आयोजित एक समारोह के दौरान मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने यह पुरस्कार राघव शर्मा को प्रदान किया। जिला ऊना ने जिला सुशासन सूचकांक-2021 में प्रदेश भर में तीसरा स्थान हासिल किया है तथा पुरस्कार के रूप में प्रदेश सरकार की ओर से 25 लाख रुपए की इनामी राशि के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
उपायुक्त राघव शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए समस्त जिलावासियों के साथ-साथ सभी विभागों के अधिकारियों को
बधाई

देते हुए कहा कि सबके प्रयासों से जिला ऊना ने यह पुरस्कार हासिल किया है। उन्होंने कहा कि जिला सुशासन सूचकांक-2021 को तैयार करने के लिए 8 थीम एवं 84 इंडीकेटर पर विभिन्न विभागों से सूचना एकत्र कर रिपोर्ट तैयार की गई। सूचकांक में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अल्पसंख्यक कल्याण, महिला एवं बाल विकास, कानून व्यवस्था, पर्यावरण, सुशासन में पारदर्शिता, कृषि और इससे जुड़े क्षेत्र, वाणिज्य एवं उद्योग क्षेत्रों से जुड़े 84 इंडीकेटर के आधार पर हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों की तुलना की गई। इसी के परिणामों के आधार पर जिला ऊना को तीसरे स्थान पर आंका गया और जिला ने यह उपलब्धि हासिल की है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version