0 0 lang="en-US"> पत्रकारों के लिए काफी सुविधाजनक हो सकती है एआई तकनीक: हेमराज बैरवा - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

पत्रकारों के लिए काफी सुविधाजनक हो सकती है एआई तकनीक: हेमराज बैरवा

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 49 Second


हमीरपुर 16 नवंबर। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य पर वीरवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने उपायुक्त कार्यालय परिसर के पत्रकार कक्ष में मीडियाकर्मियों के लिए जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया। उपायुक्त हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में आयोजित इस संगोष्ठी में भारतीय प्रेस परिषद द्वारा इस वर्ष के प्रेस दिवस के लिए दिए गए विषय ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में मीडिया’ यानि ‘मीडिया इन द ईरा ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस’ विषय पर व्यापक चर्चा की गई।
इस अवसर पर सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य पर चर्चा के लिए इस बार भारतीय प्रेस परिषद ने बहुत ही महत्वपूर्ण विषय निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी के इस युग में हर क्षेत्र में बड़ी तेजी से नित नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। विशेषकर, सूचना प्रौद्योगिकी एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारे आम जनजीवन में बहुत बड़े परिवर्तन ला रही है। पत्रकारिता का क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है।
हेमराज बैरवा ने कहा कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है और टेक्नोलॉजी में तेजी से हो रहे परिवर्तनों को भी स्वीकार करके इनका सदुपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक काफी सुविधाजनक साबित हो सकती है। इसके माध्यम से वे तत्परता एवं बेहतर ढंग से कार्य कर सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के बेहतर उपयोग और इस संबंध में पत्रकारों को अवगत करवाने के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जानी चाहिए तथा पत्रकारों के लिए कार्यशालाएं आयोजित की जानी चाहिए।
संगोष्ठी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक चर्चा की गई। इस चर्चा में वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रदेश कांग्रेस मीडिया पैनल के वरिष्ठ सदस्य दीपक शर्मा ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी के विभिन्न माध्यमों के सदुपयोग के साथ-साथ पत्रकारों को व्यापक अध्ययन करके अपने शब्द भंडार में निरंतर बढ़ोतरी करनी चाहिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विक्रम ढटवालिया, दिनेश कंवर, रणवीर ठाकुर, सुरेंद्र कटोच, रविंद्र ठाकुर, संजय शर्मा, विशाल राणा, जसवीर कुमार, नीलकांत भारद्वाज, राजीव चौहान, अश्वनी वालिया, कमलेश, अशोक राणा, रविंद्र चंदेल, शालिका ठाकुर और कई अन्य पत्रकारों ने भी चर्चा में भाग लिया।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version