0 0 lang="en-US"> शिक्षा मंत्री ने किए 7 करोड़ रुपये के शिलान्यास व उदघाटन - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

शिक्षा मंत्री ने किए 7 करोड़ रुपये के शिलान्यास व उदघाटन

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 36 Second

शिमला, 16 नवंबर- शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा के उबादेश क्षेत्र की ग्राम पंचायत क्यारवी के राजकीय प्राथमिक पाठशाला क्यारवी के मैदान में स्थानीय लोगों की जन समस्याएं सुनीं और उनका त्वरित निपटारा किया और उपस्थित अधिकारियों से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान राज्य सरकार हर वर्ग और हर क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध है और समग्र दृष्टिकोण से कार्य कर रही है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वयं सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं और वंचित वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।
इसके उपरांत उन्होंने उबादेश क्षेत्र की ग्राम पंचायत कलबोग में 4 करोड़ 33 लाख रुपये से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलबोग भवन तथा 1 करोड़ 65 लाख रुपए से निर्मित होने वाले उप तहसील भवन कलबोग का शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने 1 करोड़ 6 लाख रुपए से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का उदघाटन किया।
कैबिनेट मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश के राहत मैन्युअल में संशोधन किया और मानवीय दृष्टिकोण के तहत आपदा से पूर्ण क्षतिग्रस्त घरों के मुआवजे को 1 लाख 30 हजार रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रुपये किया और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकान का मुआवजा 6000 रूपये से 1 लाख रुपये किया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने वित्तीय कुप्रबंधन से प्रदेश को 75000 करोड़ रुपये के कर्ज में धकेला और बजट प्रावधान के रहित घोषणाएं की।
रोहित ठाकुर ने सीए सटोर व अग्निशमन केंद्र की प्राप्त मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्कू के समक्ष प्रस्तुत करने और सभी मांगो को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वासन दिया।
इससे पूर्व कलबोग पंचायत की प्रधान शीला डोगरा ने मुख्य तिथि का स्वागत किया और क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मोती लाल देरटा, पूर्व मंडल अध्यक्ष लायक राम ओस्टा, एसडीएम राजीव सांख्यान, राज्य कृषि विकास बैंक के निदेशक दविन्दर नेगी, पार्टी के पदाधिकारी गण, अधिकारी गण, कार्यकर्ता व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version