0 0 lang="en-US"> जयराम जी तो केंद्र की एक कठपुतली -अलका लम्बा ने मंडी में बीजेपी सरकार को लिया आड़े हाथ - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

जयराम जी तो केंद्र की एक कठपुतली -अलका लम्बा ने मंडी में बीजेपी सरकार को लिया आड़े हाथ

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 11 Second

सभी मंडी बासियों का धन्यबाद जिन्होंने भाजपा की जुमली सरकार को लोकसभा उपचुनाव में मुह तोड़ जवाब दिया।  हम आभारी हैं इस जनता के जो यह जान गए हैं कि जिनके लिए महंगाई डायन हुआ करती थी चुनाव से पहले अब डार्लिंग हो गई है।  इनकी जो सिंडरेल्ला ईरानी जी हैं जो चुनाव से पहले गल्ला फाड़ फाड़ के चिल्ला रही थी की सिलेंडर मेहेंगा है मेहेंगा है आज हिमाचल आती हैं और आती हैं महिलाएं का सामान परन्तु अगर देखा जाए तो उनके मंच पे ३ महिलाये भी नहीं दिखाई दी।

आज सुबह में मॉर्निंग वाक के लिए मंडी में गई तो देखा की आज जय राम ठाकुर जी आज़ादी का अमृत महोत्सव के लिए आ रहे हैं।  मुझे हैरानी हुई की जहाँ मंडी आजादी के रंग में डूबा होना चाहिए था वह तो सारे बीजेपी के झंडो से रंगा पड़ा है।  यह आज़ादी नहीं बीजेपी को सरकारी खर्चे पे चमकाने का काम है।  इन लोगों को आज़ादी से कुछ भी नहीं लेना है सब ढांकोसला है। उन झंडों के बीच मुझे OPS के लिए संगर्ष कर रहे लोग भी दिखे और हमारा बचन है 10 दिन के अंदर हम लागू कर के दिखाएंगे।

जयराम जी तो केंद्र की एक कठपुतली हैं जो खुद का एक निर्णय भी नहीं ले सकते। सुबह का लिया हुआ फैसला शाम को पलट दिया जाता है , क्योंकि आप ने दिल्ली में बैठे असली मुख्यमंत्री से परमिशन नहीं ली।

अभी हाल में मैं कहीं जा रही थी तो बहुत से लोग सड़क पे लिफ्ट मांग रहे थे जग्गा जग्गा पे।  जब जानकारी प्रपात की तो पता लगा की इन बच्चों का एग्जाम है और सरकारी बसें सारी सरकाघाट और करसोग में मुख्यमंत्री की रैली के लिए लगी हैं।  यह है इनका जनता के प्रति प्रेम।

अग्निवीर की भर्ती निकाल दी जिस मैं 7 लाख से जायदा ने फॉर्म भरे और नौकरियों 45000 के पास और आप 24 को मोदी जी को खुश करने के लिए उनको बुला रहे हैं , मेरा इन युवाओं से अनुरोध है कि फेंक मारो ऐसी सरकार को जो रोजगार देने के बदले छीन रही है।  हम 2024 में जब सरकार में आएंगे तो यह भर्तियां बंद कर देंगे।

सेब 50 में ले के 500 में बेचा जाता है।  यह है विकास का मॉडल। तय आप को करना है है झुमले वाला विकास चाहिए या धरातल में जो दिख सके वह वीरभद्र जी का विकास मॉडल। धन्यवाद – अलका लाम्बा

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version