आज दिनाक 20/11/23 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय हमीरपुर द्वारा जिलाधीश कार्यालय हमीरपुर में सघन दस्त रोग एवं निमोनिया नियंत्रण पखवाड़ा
के वेहतर कार्यान्वयन के लिए विभिन विभागों के साथ एक समन्वय बैठक का आयोजन किया जिसकी अध्यखता जिलाधीश महोदय ने की 1 इस बैठक में स्वास्थ्य
विभाग, डॉ राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर, महिला एवं बल विकास विभाग, पंचायती राज, प्रारंभिक एवं उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारिओं ने भाग लिया
इस मौके पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर संजय जगोता ने वताया कि स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर अन्य विभागों के सहयोग से 20 नवम्बर से 04
दिसम्बर तक दस्त रोग एवं निमोनिया नियंत्रण पखवाडे को आयोजित कर रहा है जिसमे आशा कार्यकर्ता अपने-2 क्षेत्र में उन सभी महिलाओं के साथ संपर्क
करेंगी जिनके बच्चे 5 वर्ष से कम आयु के हैं 1 अपने संपर्क के दौरान वे दस्त रोग व् निमोनिया से प्रभवित बच्चों की पहचान करके को उन्हें
प्राथमिक उपचार व् स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध करवाएगी तथा आवश्यक होने पर रोगग्रस्त बच्चों को स्वास्थ्य संस्थाओं में वेहतर देखभाल के लिए
रेफर भी करेगी 1 आशा हर माँ को दो पैकेट ओ0 आर0 एस0 घोल के भी उपलब्ध करवाएगी त्ताकी कभी दस्त रोग की अवस्था में माँ तत्काल उसे उपयोग में ला
सके1 इस दौरान दस्त रोग से प्रभवित बच्चों के लिए 14 दिन के लिए इक गोली प्रतिदिन के हिसाब से जिंक की गोली भी उपलब्ध करवाएगी 1 आशा इस पखवाड़े
में माताओं को स्तनपान, अनुपूरक आहार,पोषण, स्वछता व् हाथ धोने के महत्व व् ओ0 आर0 एस0 बनाने तथा उसके रख-रखाव के वारे में भी जागरुक करेंगी1 इस
के लिए उन्हें सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवा दी गयी है1 इस पखवाड़े के दौरान पांच वर्ष से कम आयु के लगभग 34527 बच्चों तक पहुँच बनाने का
लक्ष्य रखा गया है 1
बच्चों में आंत्र कृमि मुक्ति कार्यक्रम के वारे में ज्जनकारी देते हुए डाक्टर संजय जगोता ने वताया कि 29 नवंबर को 1 से 19 वर्ष के लगभग 135759
सभी बच्चों दिवस कृमि नाशक दवाई अल्बेन्दाजोल देने का लक्ष्य रखा गया है 1 इस दौरान 1 से 05 वर्ष के बच्चों को विटामिन -ए की खुराक भी दी जाएगी
1 इस दिन सभी स्कूलों व् आंगनवाड़ी केन्द्रों पर यह दवाई इन बच्चों को आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व् अध्यापकों के सहयोग से खिलाई जाएगी 1 जो बच्चे किसी कारण वश इस दिन दवाई न खा पायेगे उन्हें यह दवाई मॉप अप राउंड में 5 दिसंबर के दिन दी जायेगी 1 इस कृमि नाशक दिवस के लिए भी सभी
तयारियाँ पूरी कर ली गयी हें 1
इस पर जिलाधीश महोदय ने सभी विभागों को वेहतर तालमेल के साथ कम करने को कहा तथा उन्होंने निर्देश दिए कि स्वस्थ्य विभाग दस्त रोग व् निमोनिया से
प्रभावित हो रहे बच्चों का सटीक डाटा वर्ष- वार तैयार करे ताकि इन अभियानों की उपयोगिता का पता चल सके 1 उन्होंने इस सम्बन्ध मे विशेश्कर
माताओं व् अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए बड़े पैमाने पर आई0 इ0 सी0 गतिविधियाँ आयोजित करने को कहा ताकि जन जागरूकता से शीघ्र वांछनीय परिणाम
मिल सकें 1
इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डा अभिनीत शर्मा (तौनिदेवी), डा ब्रजेश शर्मा (बडसर), डा अरविन्द कोंडल (गलोड़), डा राज कुमार ( सुजानपुर), महिला
एवं बल विकास अधिकारी बलबीर बिड़ला, जिला स्वस्थ्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय अत्री, डा राकेश ठाकुर, जन सूचना एवं षिक्षण अधिकारी सुरेश शर्मा
उपस्थित रहे