शिमला 23 नवंबर – शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का 24, 25, 26 व 27 नवम्बर, 2023 का प्रवास कार्यक्रम जारी।
यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्त्ता देते हुए बताया कि रोहित ठाकुर 24 नवम्बर को प्रातः 10 बजे हुल्ली में पजौल-थर्मला सड़क (हिमरी वैली रोड) के स्तरोन्नत कार्य तथा प्रातः 11 बजे तितरीकियार में गुम्मा जशला-रियोघाटी-शरारू उमला दवार सड़क के स्तरोन्नत कार्य का भूमि पूजन करेंगे। इसके पश्चात वे प्रातः 11 बजकर 45 मिनट में प्रगतिनगर (गुम्मा) में अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय तकनीकी संस्थान प्रगतिनगर में इंजीनियरिंग विंग भवन और सभागार का उद्घाटन करेंगे तथा इसी संस्थान में बहुतकनीकी विंग भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत वह लोगों, पार्टी कार्यकर्ताओं तथा पंचायत जन प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।
उन्होंने बताया कि 25 नवम्बर को शिक्षा मंत्री दोपहर बाद 2 बजे सुंदली में जय बनाड़ देवता स्पोर्ट्स क्लब सुंदली द्वारा आयोजित ग्राम स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके उपरांत वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे तथा स्थानीय लोगों की जन समस्याएं भी सुनेंगे।
उन्होंने बताया कि 26 नवम्बर को रोहित ठाकुर प्रातः 10 बजे सैंज (ठियोग) में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैंज के नए भवन का भूमि पूजन करेंगे। इसके पश्चात् वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलग के नए भवन का उद्घाटन करेंगे तथा बलग में एकादशी मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके उपरांत शिक्षा मंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे तथा स्थानीय लोगों की जन समस्याएं भी सुनेंगे।
उन्होंने बताया कि 27 नवम्बर को शिक्षा मंत्री प्रातः 10 बजे सरस्वतीनगर के हाटकोटी कैंची में सावड़ा-कठासु सड़क का भूमि पूजन करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे व स्थानीय लोगों की जन समस्याएं सुनेंगे। इसके पश्चात् वह प्रातः 11 बजे अंटी में आंटी सभार सड़क का भूमि पूजन करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे व स्थानीय लोगों की जन समस्याएं भी सुनेंगे। इसके उपरांत रोहित ठाकुर दोपहर 12 बजे सरस्वतीनगर के लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय सरस्वतीनगर के नए प्रशासनिक भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात् वह राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरस्वतीनगर में जुब्बलियन प्रो-कब्बडी लीग (द्वितीय सीज़न) प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके उपरांत शिक्षा मंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे तथा स्थानीय लोगों की जन समस्याएं भी सुनेंगे।
शिक्षा मंत्री का चार दिवसीय प्रवास कार्यक्रम जारी
Read Time:3 Minute, 51 Second