ऊना, 23 नवम्बर – विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल आयोजन करवाने हेतु भारत सरकार द्वारा मनोनीत जिला प्रभारी, निदेशक उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग से रामनजनेयुलु ने विभिन्न विभागों के अधिकरियों के साथ गतदिवस जिला परिषद् हॉल में बैठक का आयोजन किया। बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन के लिए जिला तथा ग्राम पंचायत स्तर पर समितियों का गठन किया गया और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।
उन्होनें कहा कि जिला में विकसित भारत संकल्प यात्रा 27 नवम्बर से आरम्भ होगी। इस यात्रा में कुल छः वैन रहेंगी। जिला की सभी 245 ग्राम पंचायतों में इन वैनों के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम जन-मानस तक पहुंचाई जाएगी। वैन के भीतर केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं से सम्बन्धित पत्रक और चलचित्र (वीडीओ रील) उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा सभी मोबाईल एप्स की भी जानकारी उपलब्ध रहेगी जिन्हें मोबाईल पर डाउनलोड करके योजनाओं की जानकारी ली जा सकती है।
उन्होनें सभी विभागों से इस यात्रा को सफल बनाने में सहयोग की अपील की तथा समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि जिन लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल चुका है वे अपना अनुभव इस कार्यक्रम में सांझा करेंगे। इसके अतिरिक्त जो लोग अभी तक लाभ नहीं ले पाए है उनका पंजीकरण ऑन द स्पॉट करके उन्हें भी केन्द्र की योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करवाना भी कार्यक्रम का हिस्सा रहेगा।
उन्हांेने समस्त जिलावासियों से अपील की कि इस यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लें तथा विभिन्न योजनाओं में पंजीकरण करवाकर लाभ उठाएं जिसकी पूर्ण जानकारी अपोपजइींतंजेंदांसचण्हवअण्पद पोर्टल पर भी उपलब्ध है।