मंडी, 23 नवम्बर । एसडीएम मंडी सदर ओमकांत ठाकुर ने बताया कि 26 व 27 नवम्बर को मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम दर्ज करने तथा अपात्र लोगों के नाम हटाने के लिए विशेष अभियान आयोजित किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत सभी बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर छूटे हुए पात्र मतदाताओं का पंजीकरण करेंगे ।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 28 से 30 नवम्बर तक राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी, आईटीआई मंडी, राजकीय महाविद्यालय कोटली तथा आईटीआई कोटली में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी पात्र छात्रों का पंजीकरण किया जाएगा । वह आज इस संबंध में मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ लेवल अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के साथ एक बैठक कर रहे थे, जिसमें उन्होंने सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने मंडी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वह मतदाता सूचियों का निरीक्षण कर पात्र नागरिकों का नाम दर्ज करवाने तथा अपात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची से हटाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
26 व 27 नवम्बर को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने हेतु
Read Time:1 Minute, 38 Second