0 0 lang="en-US"> सामूहिक और सशक्त सामुदायिक नेतृत्व समय की मांग, नेतृत्व के लिए आगे आएं महिलाएं: चौहान - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

सामूहिक और सशक्त सामुदायिक नेतृत्व समय की मांग,  नेतृत्व के लिए आगे आएं महिलाएं: चौहान

Spread the Message
Read Time:6 Minute, 50 Second

अत्यधिक प्रतिस्पर्धा, असीमित अवसरों और विकेट चुनौतियां से भरे तथा पल-पल बदलते वैश्विक परिदृश्य में सामूहिक और सशक्त सामुदायिक नेतृत्व समय की मांग है। महिलाओं को इन असीमित संभावनाओं तथा चुनौतियों को अवसरों में बदलते हुए सामूहिक सामुदायिक नेतृत्व के लिए आगे आना चाहिए। समुदाय सहज रूप से ही समूह में  संचार, सहभागिता, समन्वय, सहयोग और सहकारिता के प्राकृतिक गुणों को जन्म दे देता है जो आज के  युग में आर्थिक विकास के केंद्र बिंदु हैं । उक्त विचार सीडीपीओ सुजानपुर कुलदीप सिंह चौहान ने भलेठ  में ‘सशक्त महिला योजना’ के अंतर्गत खंड स्तरीय जागरूकता शिविर में जनसमुदाय से संवाद करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सशक्त महिला योजना  का उद्देश्य भी सामुदायिक एवं सामूहिक नेतृत्व के उक्त लक्ष्यों की पूर्ति करना तथा  इस हेतु महिलाओं के निहितार्थ विभिन्न विभागीय योजनाओं को एक मंच पर लाकर उनके सामूहिक एवं सामुदायिक विकास की आधारशिला रखना है ।  उन्होंने कहा कि आज के दिन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं के विरुद्ध हिंसा के उन्मूलन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है । अतः इस अवसर पर इस कार्यक्रम के अतिरिक्त ग्राम पंचायत डूहक तथा ग्राम पंचायत जंगल के साथ-साथ सभी 123 आंगनवाडी केंद्रों में भी कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इस अवसर पर  बी डी ओ सुजानपुर श्री राजेश्वर भाटिया ने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित महिला हितैषी एवं विकासात्मक योजनाओं की जानकारी महिलाओं को देते हुए उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि आज हमारे पास दुनिया का सर्वाधिक युवा और प्रतिभावान मानव संसाधन (ह्यूमन रिसोर्स) उपलब्ध है। अतः स्थानीय स्तर पर ऐसे सामुदायिक नेतृत्व की देश को आवश्यकता है जो बिना लैंगिक पूर्वधारणा या पक्षपात के इस प्रतिभावान मानव संसाधन की प्रतिभा को तराश कर उसे प्रतिस्पर्धी विश्व की आवश्यकता के अनुसार ढाल सके और ग्रामीण क्षेत्रों को आर्थिक शक्ति के केंद्रों के रूप में विकसित कर सके। उन्होंने कहा कि आर्थिक शक्ति प्रतिस्पर्धा से, प्रतिस्पर्धा ज्ञान से और ज्ञान सूचनाओं के आदान-प्रदान से समृद्ध होता है। सूचनाओं से प्रौद्योगिकी, प्रौद्योगिकी से व्यवसाय, व्यवसाय से प्रबंधन और प्रबंधन से नेतृत्व को शक्ति मिलती है। महिला एवं बाल विकास विभाग की अगुवाई में समस्त विभागों के एकीकृत (सांझा) जनसंवाद का उद्देश्य सूचनाओं के आदान-प्रदान से स्थानीय ज्ञान और  कौशल का  विकास और विस्तार करना है ताकि वे नये नेतृत्व, नई उद्यमिता, नए व्यवसायों और नई संभावनाओं को जन्म दें। उन्होंने महिलाओं से आगे आने, समुदाय को नेतृत्व प्रदान करने  का अनुरोध किया। थाना प्रभारी सुजानपुर ललित महंत एवं सहायक निरीक्षक सरताज सिंह ने महिलाओं की हिफाजत एवं सुरक्षा को समाज एवं सरकार का सांझा दायित्व बताते हुए महिलाओं से सोशल मीडिया का प्रयोग करते हुए कुछ आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की ताकि बढ़ते साइबर अपराधों से बचा जा सके। उन्होंने महिलाओं को फेसबुक जैसे सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को पब्लिक न करने का सुझाव दिया। सेटिंग्स ऐसे रखी जानी चाहिए जिससे आपकी तस्वीरों तक आपके परिवार अथवा दोस्तों के अतिरिक्त किसी अन्य की पहुंच उन तक न हो । उन्होंने महिलाओं को साइबर ठगी से बचने के भी उपाय सुझाए। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ रुपाली ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे क्रांतिकारी प्रयासों की जानकारी देने के साथ-साथ पोषण, अनिमिया एवं माहवारी प्रबंधन पर महिलाओं को जागृत किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) की ओर से उपस्थित असिस्टेंट डिफेंस काउंसलर पीयूष महाजन ने महिलाओं के नागरिक, संवैधानिक, राजनीतिक, आर्थिक एवं सामाजिक अधिकारों पर जानकारी दी। उन्होंने निशुल्क कानूनी सहायता और विवादों के सौहार्दपूर्ण समाधान हेतु लोगों को प्रेरित करने के लिए महिलाओं का आह्वान किया। आई सी आई सी आई बैंक की स्थानीय शाखा के मैनेजर मनीष कुमार ने उपस्थित जनसमूह को महिला उद्यमिता, सूक्ष्म ऋण, मुद्रा योजना तथा वित्तीय प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिविर में लगभग 150 महिलाओं ने भाग लिया।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version