0 0 lang="en-US"> केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस और एकता एवं सद्भावना सप्ताह - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस और एकता एवं सद्भावना सप्ताह

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 36 Second

आज दिनांक 25 नवंबर 2030 को पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में संविधान दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। इस समारोह में बच्चों ने बड़ी उत्सुकता के साथ भाग लिया। इस समारोह का शुभारंभ संविधान के जनक श्री भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर संविधान की प्रस्तावना पढ़कर किया गया। विद्यालय की छात्रा कीर्ति लखनपाल और अवनिशा चौहान ने अपनी कविताओं के माध्यम से संविधान के बारें में अवगत करवाया और संविधान के महत्व को समझाया। कक्षा नवीं की छात्रा रूहानी ने भाषण के माध्यम से छात्रों को संविधान के बारे में जानकारी प्रस्तुत की तथा महत्त्वपूर्ण अनुच्छेदों से अवगत करवाया। कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं ने एक नाटिका द्वारा छात्रों को संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकारों का मंचन कर छात्रों को अधिकारों lके प्रति जागरुक किया। अंत में कक्षा नवीं के छात्रों द्वारा नागरिकों के मूल कर्तव्य के बारे में बच्चों को मूल कर्तव्य के प्रति जागरुक किया गया। इस अवसर पर सामाजिक विज्ञान शिक्षिका सोनिका कुमारी ने संविधान की प्रस्तावना में उल्लेखित शब्दों की व्याख्या कर बच्चों को उसका महत्त्व बताया तथा प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया। इसके साथ ही एकता और सद्भावना सप्ताह भी मनाया गया जिसमें सप्ताह के दौरान कई  प्रतियोगिताताओं तथा अंतिम दिन एकता एवं सद्भावना रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने संविधान का महत्व एवं देश के नागरिकों के मूल कर्तव्य एवं मौलिक अधिकारों के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों को उनके प्रति जागरूक रहने तथा साथ ही एकता और सद्भावना के साथ रहने के लिए भी प्रेरित किया।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version