0 0 lang="en-US"> 9 दिसंबर को हमीरपुर, बड़सर और नादौन में लगेगी लोक अदालत - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

9 दिसंबर को हमीरपुर, बड़सर और नादौन में लगेगी लोक अदालत

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 34 Second


हमीरपुर 26 नवंबर। संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने रविवार को ग्राम पंचायत जाहू में विधिक जागरुकता शिविर आयोजित किया।
शिविर की अध्यक्षता करते हुए प्राधिकरण के सचिव अनीष कुमार ने पंचायतवासियों को मुफ्त कानूनी सहायता योजना, एनडीपीएस एक्ट, मोटर वाहन अधिनियम, मध्यस्थता और राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि अदालत में लंबित मामलों को आपसी सहमति एवं मध्यस्थता से भी निपटाया जा सकता है। इसके अलावा समय-समय पर आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में इन मामलों को आसानी से निपटाया जा सकता है। इससे दोनों पक्षों के समय और धन की काफी बचत होती है।
उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर को भी जिला हमीरपुर के तीनों न्यायिक परिसरों हमीरपुर, बड़सर और नादौन में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जाएगी। इस दिन लोग अपने लंबित मामलों का त्वरित निपटारा करवा सकते हैं। अनीष कुमार ने संबंधित लोगों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील भी की।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version