0 0 lang="en-US"> खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियांे में अवश्य भाग लें युवा: इंद्र दत्त लखनपाल - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियांे में अवश्य भाग लें युवा: इंद्र दत्त लखनपाल

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 37 Second

विधायक ने बड़सर कालेज में एनएसयूआई के सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लिया भाग

बड़सर 01 दिसंबर। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा है कि विद्यार्थी जीवन एवं युवावस्था में खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इससे न केवल युवाओं के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है, बल्कि उनकी ऊर्जा भी सकारात्मक कार्यों में लगती है और वे नशे जैसी गंभीर समस्या से दूर रहते हैं।
शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय बड़सर में छात्र संगठन एनएसयूआई के सांस्कृतिक समारोह ‘आगाज-2023’ में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन से युवाओं को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर मिलता है और वे हमारी समृद्ध लोक संस्कृति से भी रूबरू होते हैं। इससे हमारी लोक संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्द्धन भी सुनिश्चित होता है।
‘आगाज-2023’ के आयोजन के लिए एनएसयूआई के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने विश्वास जताया कि इस आयोजन के माध्यम से क्षेत्र के बच्चों और युवाओं को अपने टैलेंट के प्रदर्शन के लिए बेहतरीन मंच उपलब्ध होगा तथा वे आने वाले समय में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम होंगे। विधायक ने बताया कि शैक्षणिक ढांचे में गुणवत्तायुक्त सुधार के लिए प्रदेश सरकार कई बड़े निर्णय ले रही है। उन्होंने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल की स्थापना के लिए प्रदेश सरकार ने पहली किस्त का प्रावधान कर दिया है। इसके अलावा क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के भवनों के लिए भी करोड़ों रुपये के बजट की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने एनएसयूआई के सांस्कृतिक आयोजन के लिए अपनी ओर से 21 हजार रुपये देने की घोषणा भी की तथा भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करने का आह्वान किया।
इससे पहले बड़सर के पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा, प्रदेश कांग्रेस महासचिव विवेक कुमार और एनएसयूआई के राष्ट्रीय समन्वयक रूबल ठाकुर ने भी अपने विचार रखे तथा बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
समारोह में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार, अन्य शिक्षक, कांग्रेस नेता राजीव पटियाल, पीटीए प्रधान, क्षेत्र की पंचायतों के जनप्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version