0 0 lang="en-US"> खड़ापत्थर-पटसारी संपर्क सड़क की अपग्रेडेशन पर होगी 18 करोड़ रुपए की राशि खर्च – रोहित ठाकुर - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

खड़ापत्थर-पटसारी संपर्क सड़क की अपग्रेडेशन पर होगी 18 करोड़ रुपए की राशि खर्च – रोहित ठाकुर

Spread the Message
Read Time:8 Minute, 21 Second


शिमला 05 दिसंबर – हिमाचल प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के अधीन 18.30 करोड़ से अपग्रेड की जाने वाली खड़ापत्थर-पटसारी संपर्क सड़क का भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर उन्होंने पराली पंचायत क्षेत्र तथा आसपास की पंचायतों के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इस 19 किलोमीटर लंबी सड़क को चौड़ा व पक्का कर बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़के क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाती है इसलिए इस क्षेत्र को विकास की दृष्टि से आगे बढ़ाने के लिए जहां पीएमजीएसवाई फेस 3 के तहत पूरे प्रदेश के लिए 2600 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है, वहीं जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के लिए 190 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा की जयराम सरकार द्वारा इसी योजना के तहत 2800 करोड़ रुपए की राशि पूरे प्रदेश के लिए स्वीकृत की गई थी जिसमें से इस विधानसभा क्षेत्र को एक भी पैसा स्वीकृत नहीं हुआ था।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का विकास कांग्रेस की ही देन है। विकास एक निरंतर प्रक्रिया है, जिसमें इस क्षेत्र से सम्बंध रखने वाले वरिष्ठ नेताओं का काफ़ी सहयोग रहा है। इसी मनशा के तहत वर्तमान सरकार भी विकास को तवज्जो दे रही है। इसलिए सरकार के एक साल के कार्यकाल के दौरान जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के लिए 61 सड़कों के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई है जिसमे से कुछ सड़कों के निर्माण कार्य जारी है जबकि कुछ सड़कों के निर्माण के लिए औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही है। उन्होंने कहा कि दिसंबर माह के अंत तक सभी सड़कों के निर्माण कार्य आरंभ कर दिए जाएंगे जिसमें से कुछ सड़कों का कार्य जल्द पूर्ण करने का लक्ष्य भी रखा गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विशेष राहत पैकेज के तहत इस विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावितों के लिए सबसे ज्यादा राशि स्वीकृत की गई है जिसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त करते हुए कहा की जिला शिमला के सभी आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए शीघ्र ही मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विशेष राहत पैकेज समारोह ठियोग में आयोजित किया जाएगा जिसमें जिला के सभी आपदा प्रभावित लोगों को संशोधित राहत मैन्युअल के तहत राहत राशि वितरित की जाएगी।
प्रदेश सरकार के शासनकाल के 11 दिसंबर को एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में धर्मशाला में आयोजित होने वाले भव्य समारोह के लिए उन्होंने क्षेत्र वासियों से ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति दर्ज करने का आह्वान किया।

शिक्षा मंत्री ने कायना में 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित किए जाने वाले सामुदायिक भवन का भी किया शिलान्यास
इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री ने कायना में लगभग 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए जाने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास की ओर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़को का निर्माण, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, गुणात्मक शिक्षा, कम वोल्टेज व पेयजल की समस्या को खत्म करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि कायना में निर्मित होने वाले नए सामुदायिक भवन को लोक भवन की तर्ज पर निर्मित किया जाएगा। भवन निर्माण के लिए लगभग दो बीघा जमीन चयन की प्रक्रिया व अन्य औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई है जिसके लिए उन्होंने  स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियो के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारियों का आभार भी व्यक्त किया।

क्षेत्र में विकास कार्यों पर व्यय किए जा रहे करोड़ों रुपए
उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन खड़ापत्थर के निर्माण पर लगभग 24 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं जबकि उच्च पाठशाला खड़ापत्थर के नए भवन के निर्माण पर लगभग 80 लाख रुपए खर्च होंगे जिसकी टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाएगी। इसके अतिरिक्त गिरीगंगा संपर्क सड़क के छः किलोमीटर के निर्माण पर 6 करोड़ 46 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं जिसका निर्माण कार्य जारी है और 65 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसी तरह लगभग पांच किलोमीटर जुब्बल दकेहड़ डीम संपर्क सड़क पर 6 करोड़ 26 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं जिसका निर्माण कार्य 50 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है।
कैबिनेट मंत्री ने ग्राम पंचायत शील तथा खड़ापत्थर मे ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी जुब्बल राजीव संख्यान, बीडीओ जुब्बल करण, जिला परिषद सदस्य कौशल मूंगटा, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस गुमान सिंह, मंडल अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, पूर्व जिला परिषद सदस्य भीम सिंह जोहटा, जुब्बल महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनीता चौहान, कोटखाई महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत पराली मीनाक्षी मास्टा, प्रधान शील पंचायत ईश्वर भोलटा, उप प्रधान बाल किशन भोलटा,  प्रधान ग्राम पंचायत कायना रोपेंदर सिंह ढालटा, पंचायत समिति सदस्य रंजु शर्मा, जॉन प्रभारी लोकपाल शरखोली, पूर्व प्रधान लोकेंद्र चौहान, नावर क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारी, आसपास की पंचायतों के प्रतिनिधियो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version