0 0 lang="en-US"> बंजार विकास खंड के रोपा में दिव्यांगता पुनर्वास शिविर का आयोजन किया - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

बंजार  विकास खंड के रोपा  में  दिव्यांगता पुनर्वास शिविर का आयोजन किया

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 34 Second
कुल्लू 6 दिसंबर 2023

कुल्लू के माध्यम से  बंजार  विकास खंड के रोपा  में  दिव्यांगता पुनर्वास शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर में  शेंशर,  सूचेहन , गाडा पारली, देहुरी धार पंचायतों के लोगो ने भाग लिया  इस शिविर में 205 व्यक्तियों की  स्वास्थ्य  जांच की गई जिनमे 120 लोगों की स्वास्थ्य जांच आयुष तथा 85 लोगों की जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई इसमें बीपी, शुगर, एचबी के टेस्ट भी किये गए।   शिविर में 74 ऐसे दिव्यांगजन पाए गए जिनका  दिव्यांगता को दृष्टिगत उनका  पुनर्वास आवश्यकताओं का आकलन करते हुए व्यक्तियों को सहायक उपकरण जैसे कान की सुनने मशीनें, व्हील चेयर, बैसाखियाँ, छड़ियाँ इत्यादि उपलब्ध करवाने के लिए मौके पर केस तैयार किये गए।

उन्होने बताया कि उपरोक्त शिविरों में 38 नए दिव्यांगजनों की पहचान की गई तथा उन्हें जिला स्तरीय मेडिकल बोर्ड से दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने की विस्तृत जानकारी दी गई तथा उन्हें  मेडिकल बोर्ड के सम्मुख प्रस्तुत होने का सुझाव दिया गया। इसके अतिरिक्त 0 से 6 वर्ष तक आयु के 9 बच्चे जिनके विकास में देरी पाई गई को चिन्हित किया गया तथा उन्हें प्रारंभिक हस्तक्षेप यूनिट में रेफर किया गया।
शिविर  में उपस्थित लोगों को विकलांगता की शीघ्र पहचान करने, विकलांगता की रोकथाम बारे तथा सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं एवं योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर  में  सचिव रेडक्रॉस  वीके मोदगिल  सहित आयुष  विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर,   संबंधित पंचायत के स्थानीय निवासी, सम्बन्धित पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, सदस्यों, आशा वर्करों व आंगनबाड़ी वर्करों ने भी भाग लिया।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version