0 0 lang="en-US"> आईटीआई लंबलू में प्रसिद्ध कंपनियों ने किया 44 प्रशिक्षुओं का चयन - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

आईटीआई लंबलू में प्रसिद्ध कंपनियों ने किया 44 प्रशिक्षुओं का चयन

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 50 Second


हमीरपुर 11 दिसंबर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लंबलू में सोमवार को शिक्षुता प्रशिक्षण जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय प्रधानमंत्री प्रशिक्षण मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 200 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। इनमें से 68 प्रशिक्षणार्थियों को एनएपीएस पोर्टल पर पंजीकृत किया गया। इसके अलावा मेले में आई चार बड़ी कंपनियों ने 44 पास आउट प्रशिक्षणार्थियों का चयन भी कर लिया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य, समूह अनुदेशक, अनुदेशक और आईएमसी कमेटी के सदस्य भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर आईएमसी कमेटी के अध्यक्ष पीसी वर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लंबलू के प्रधानाचार्य अनिल पठानिया ने बताया कि इस मेले में 4 बड़ी कंपनियों आईएलजीआईएन इलेक्ट्रॉनिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नोयडा, गोदरेज एंड ब्वाएस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड मोहाली, स्वराज इंजन्स लिमिटेड मोहाली और टीआई साइकल्स ऑफ इंडिया लिमिटेड राजपुरा ने 44 प्रशिक्षणार्थियों का चयन कर लिया।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version