0 0 lang="en-US"> फोक मीडिया दलों ने महिलाओं की सुरक्षा हेतू संचालित गुड़िया हेलपलाइन व शक्ति बटन ऐप बारे किया जागरूक - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

फोक मीडिया दलों ने महिलाओं की सुरक्षा हेतू संचालित गुड़िया हेलपलाइन व शक्ति बटन ऐप बारे किया जागरूक

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 43 Second

ऊना, 20 सितंबर: सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत आज विभागीय सूचीबद्ध सांस्कृतिक दलों आरके कलामंच, चिंतपुर्णी ने विकास ख्ंाड ऊना की ग्राम पंचायतों टक्का व कोटला खुर्द और पूर्वी कलामंच, जलग्रां के कलाकारों ने विकास खंड गगरेट के तहत ग्राम पंचायत घनारी व कलोह में लोक संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेने का आहवान किया।
फोक मीडिया दलों ने जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं केी सुरक्षा तथ उन्हें किसी आपातकालीन स्थिति में तुरंत सहायता प्रदान करने के लिए गुड़िया हेल्पलाईन- 1515 शुरू की है। चैबीस घंटे क्रियाशील इस हेल्पलाईन पर सहायता मांगने पर पुलिस जरूरमंद महिला तक स्वयं पहुंचती है। इसके अतिरिक्त महिलाओं को संकट की घड़ी में सुरक्षा प्रदान करने की दृष्टि से शक्ति बटन ऐप भी आरंभ की गई है। इस ऐप को मोबाईल पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप के माध्यम से संकट की घड़ी में ऐप का लाल बटन दबाकर पुलिस की सहायता प्राप्त की जा सकती है। शक्ति बटन की विशेषता यह है कि यह ऐप इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना भी चलती है।
इसके अलावा कलाकारों ने ग्रामीणांे को हिमकेयर योजना, सहारा योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ नशे से होन वाले दुष्प्रभावों बारे भी जागरूकता किया।
ग्राम पंचायत घनारी के प्रधान कर्म सिंह, कलोह पंचायत के प्रधान नीलम कुमार, वार्ड सदस्य हरीश, नीलम कुमारी, मोनिका, मनदीप कुमार, राज रानी, सुमन कुमारी, शारदा देवी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version