0 0 lang="en-US"> रेणुकाजी बांध परियोजना के तहत प्रथम चरण में गृहविहीन हुए 95 परिवार - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

रेणुकाजी बांध परियोजना के तहत प्रथम चरण में गृहविहीन हुए 95 परिवार

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 51 Second

समाहर्ता जिला सिरमौर सुमित खिमटा ने जारी की अधिसूचना
नाहन 12 दिसम्बर। हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती ऊर्जा नीति 2021 व 2022 की 20 जनवरी 2022 के अनुसरण में रेणुकाजी बांध परियोजना की गतिविधियों के कारण प्रथम चरण में 95 परिवार गृहविहीन हुए हैं। इस संबंध में जिला सिरमौर के समाहर्ता एवं उपायुक्त सुमित खिमटा ने अधिसूचना जारी कर दी है।
परियोजना प्रभावित राजस्व गांवों का ब्यौरा देते हुए सुमित खिमटा ने कहा कि ददाहू के तहत काथली भरण ग्राम पंचायत के चलागा ब्यास गांव के तीन परिवार गृहविहीन हो रहे हैं। इसी प्रकार दीद बगड़ पंचायत का गांव जैंचा मंझाई के 8 परिवार, पराड़ा पंचायत के तहत पनयाली, बनोहल, धील कंगाहां तथा मलाहन टुहरी गांवों के 17 परिवार, लाना भल्टा पंचायत के तहत लाना भल्टा, लाना मच्छेर, बांेगली तथा ब्यालग गांवों के 11 परिवार, सेर तन्दुला पंचायत का गांव अनु कोटी व मेथली के 10 परिवार, संगड़ाह पंचायत के सींयू तथा लगनू गांव के 32 परिवार, बाउनल काकोग पंचायत के मोहतू गांव के 2 परिवार,  गवाही पंचायत के गवाही गांव के 10 परिवार, तथा रजाना पंचायत के लोहारा व टिक्करी गांव के 2 परिवार प्रथम चरण में बेघर अधिसूचित किये गए हैं।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version