0 0 lang="en-US"> कुल्लू जिला के सैंज के पटहिला गांव में सुबह अचानक लगी आग में तीन घर राख - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

कुल्लू जिला के सैंज के पटहिला गांव में सुबह अचानक लगी आग में तीन घर राख

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 52 Second

कुल्लू जिला के बंजार उपमंडल की सैंज तहसील के देहुरी पटेला गांव में आज हुए भीषण  अग्निकांड में 9 परिवारों के घर पूरी तरह जल कर  राख हो गये जबकि 6 परिवारों के घरों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है

आज प्रातः लगभग साढ़े सात बजे पुलिस व अग्निशमन  विभाग को   देहुरी पटेला गावं में आग लगने की सूचना प्राप्त हई।स्थानीय लोगों की सहायता से दमकल विभाग ने कड़ी मुश्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्विनी कुमार, उपमंडलाधिकरी बंजार  हेमचन्द वर्मा व तहसीलहीरालालदार मौके पर पहुंचे व राहत व बचाव कार्य आरम्भ किया।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से प्रभावित 9 परिवारों को फौरी राहत के तौर पर 25000  -25000 रुपये की राशि 2-2 तिरपाल व कम्बल , राशन के अतिरिक्त एक – एक टेंट प्रदान किये गए। इसके अतिरिक्त जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा भी  पूर्ण रूप से प्रभावित 9  परिवारों को 30000-30000 रुपये की राशि प्रदान की गई है। जबकि आंशिक रूप से प्रभावित परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा 10 हजार -10000 रुपये  व रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा भी 10000-10000 की राशि प्रदान की है।पूर्ण रूप से प्रभावितो मे पूर्ण चंद सपुत्र उत्तम राम,बिहारी लाल पुत्र मोहर सिंह, चमनलाल पुत्र भागीरथ,चुन्नीलाल पुत्र भागीरथ ,भागीरथ पुत्र झाबे राम,दविंदर सिंह पुत्र भागीरथ,बीर सिंह पुत्र भागीरथ, गिरधारी लाल पुत्र मोहर सिंह व यशपाल पुत्र उत्तम राम शामिल है।
आंशिक रूप से प्रभावितो में किशन चंद पुत्र उदय राम, निरत सिंह पुत्र गुलाब चंद,घनश्याम पुत्र  गुलाब चंद,निर्मला देवी पत्नी राजेन्द्र पाल, नारायण सिंह पुत्र परस राम व कलु देवी पत्नी परस राम शामिल हैं।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version