0 0 lang="en-US"> विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध — कुलदीप सिंह पठानिया - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध — कुलदीप सिंह पठानिया

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 26 Second


चंबा, 14 दिसंबर
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र में ढांचागत विकास पर बल दे रही है। इसके साथ यह भी सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध हो।
विधानसभा अध्यक्ष आज भटियात विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ध्रूंबनेटा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को लेकर प्रदेश सरकार ने इंग्लिश माध्यम भी शुरू करने का निर्णय लिया है।
कुलदीप सिंह पठानिया ने शिक्षकों एवं अभिभावकों से आह्वान करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में खासकर विद्यार्थी वर्ग में सकारात्मक गुणों का समावेश किया जाना आवश्यक है । उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन को सशक्त आधार प्रदान करने में शिक्षक एवं अभिभावक बच्चों में ऐसे गुणों का सृजन करें, जो भविष्य में उनके काम आ सके ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में सामाजिक सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सुख आश्रय का भी जिक्र किया ।
विकास कार्य का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भटियात क्षेत्र को हिमाचल प्रदेश में एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा ।
विधानसभा अध्यक्ष ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ध्रूंबनेटा के अतिरिक्त भवन निर्माण, सुरक्षा दिवार ,खेल मैदान बनाने के लिए प्राक्कलन के आधार पर धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने इस दौरान वर्ष भर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया ।
विद्यार्थियों ने इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब समां बांधा।
विधानसभा अध्यक्ष ने स्कूल की सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 21 हजार की राशि देने का ऐलान भी किया ।
इससे पहले स्कूल परिसर में विधानसभा अध्यक्ष का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया ।
कुलदीप सिंह पठानिया को प्रधानाचार्य अमन महाजन ने शॉल टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
उन्होंने इस दौरान स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट भी पढ़ी।

इसके उपरान्त विधानसभा अध्यक्ष ने
लोगों की समस्याएं सुनीं तथा अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया व शेष समस्याओं के समाधान हेतू सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये।

इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कृष्ण चंद चेला, एसडीएम पारस अग्रवाल, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्षपुरी, जल शक्ति राकेश ठाकुर , खंड विकास अधिकारी मनीष चौधरी,तहसील कल्याण अधिकारी अनीता कुमारी, सीडीपीओ धर्म सिंह सहित विद्यार्थी एवं अभिभावक तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version