0 0 lang="en-US"> उपमंडल अधिकारी निरमंड मनमोहन सिंह ने आज शील से जवागी के लिए पथ परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

उपमंडल अधिकारी निरमंड मनमोहन सिंह ने आज शील से जवागी के लिए पथ परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 33 Second

कुल्लू  15 दिसंबर

उपमंडल अधिकारी निरमंड मनमोहन  सिंह ने आज शील से  जवागी के लिए पथ परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

इस बस के आरंभ होने से निर्माण उप मंडल की जवागी  पंचायत के आधा दर्जन से अधिक गांव वह लगभग 800 जनसंख्या लाभान्वित होगी साथ ही क्षेत्र के किसानों और बागवानों को अपने उत्पाद बेचने मंडी तक पहुंचने में भी आसानी होगी,  इससे पूर्व में किसानों को अपने उत्पाद  स्पेन  या पीठ पर उठाकर ही मंडी तक पहुंचाने पड़ते  थे। 

बस के  आरंभ हो जाने से ग्राम पंचायत  जवागी  के लोगों में खुशी की लहर है तथा लोग आज अपने आप को सौभाग्यशाली मान रहे हैं। 

स्थानीय लोगों ने इस दौरान प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व लोक निर्माण तथा युवा सेवा एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह का सड़क निर्माण   तथा बस आरंभ करने के लिए आभार व्यक्त किया है।

 उल्लेखनीय है कि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य द्वारा आज लगभग 7.5 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 10 किलोमीटर सील जवाबी सड़क का लोकार्पण करना था परंतु किन्ही अपरिहार्य  कारणों  से वह इसमें शामिल नहीं हो सके,  उन्होंने उपमंडल अधिकारी  निरमंड   मनमोहन सिंह को लोगों की सुविधा के लिए बस आरंभ करने के निर्देश दिए थे।

इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुल्लू शीशराम आजाद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष उपेंद्र कांत मिश्रा पूर्व में कांग्रेस प्रत्याशी बंशीलाल, एसई रामपुर पारसंग नेगी, डीएसपी आनी चंद्रशेखर, ग्राम पंचायत जवागी की प्रधान रोशना ठाकुर व अन्य गणमान्य उपस्थित थे ।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version