0 0 lang="en-US"> कैबिनेट मंत्री यादविंद्र गोमा ने सचिवालय में कार्यभार संभाला - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

कैबिनेट मंत्री यादविंद्र गोमा ने सचिवालय में कार्यभार संभाला

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 49 Second

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट के नवनियुक्त मंत्री यादविंद्र गोमा ने आज यहां सचिवालय के नए भवन के कमरा नम्बर 625 में विधिवत पूजा के पश्चात अपना कार्यभार संभाला।
यादविंद्र गोमा ने नई जिम्मेदारी के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया और कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वह इस नए दायित्व को जिम्मेदारी से निभाते हुए प्रदेशहित में कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने व्यवस्था परिवर्तन का जो नारा दिया है उसी के अनुरूप भविष्य में जिस भी विभाग की जिम्मेदारी मिलेगी वह उसे बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए कृतसंकल्प है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिला कांगड़ा के विकास के लिए अनेक परियोजनाएं चलाई हैं और वह इन्हें गति प्रदान करने में पूर्ण सहयोग देंगे।
इस अवसर पर नगर निगम शिमला के मेयर सुरेन्द्र चौहान, कांग्रेस के पदाधिकारियों, जिला कांगड़ा व प्रदेश भर से आए पार्टी कार्यकर्ताओं सहित सचिवालय के कर्मियों ने उन्हें बधाई दी।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version