0 0 lang="en-US"> रावमापा कोटला कलां में खंड स्तरीय जागरूकता शिविर आयोजित - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

रावमापा कोटला कलां में खंड स्तरीय जागरूकता शिविर आयोजित

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 49 Second

ऊना, 16 दिसम्बर – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत समेकित बाल विकास परियोजना ऊना के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अप्पर कोटला कलां में बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह दयाल की अध्यक्षता में मासिक धर्म स्वच्छता तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत खंड स्तरीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में बच्चों को मासिक धर्म स्वच्छता बारे जानकारी और छात्राओं को उनके खाने-पीने तथा महामारी के दिनों में किस चीज का ध्यान रखना चाहिए के बारे में जागरूक किया गया।

 कुलदीप सिंह दयाल ने बताया कि बच्चों को समझाया कि अगर हमारा खान-पान सही रहेगा तो बच्चों में एनीमिया की कमी दूर होगी। उन्होंने कहा कि सुदृढ़ नींव के लिए उचित पोषण आवश्यक होता है। कुपोषण मुक्त भारत की परिकल्पना साकार करने के लिए सभी तक उचित पोषण पहुंचाना आवश्यक है। इस दिशा में महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भूमिका अहम है। 

उन्होंने बताया कि पोषण अभियान का मूल उद्देश्य किशोर, किशोरी, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को निर्धारित पोषण के विषय में जागरूक बनाना तथा उन्हें उचित पोषण उपलब्ध करवाना है। उन्होंने बच्चों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा लड़कियों को अच्छा स्पर्श और बुरा स्पर्श के बारे में जानकारी दी। 

कुलदीप सिंह दयाल ने कहा कि इन सभी जागरूकता कार्यक्रमों की सफलता के लिए जहां जन-जन का सहयोग आवश्यक है वहीं जनप्रतिनिधियों, स्कूल प्रबंधन समितियों, सरकारी विभागों, सामाजिक संगठनों तथा समस्त सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की समावेशी भागीदारी अपेक्षित है। 

जागरूकता शिविर में बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, नारा लेखन तथा भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता तथा नारा लेखन में प्रथम स्थान वंशिका, दूसरा स्थान तान्या सैनी, तीसरा स्थान कोमल, ने हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता में नीरजा ने प्रथम स्थान, दूसरा स्थान वर्षा व तीसरा स्थान अनुराधा ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर आयुर्वेदिक विभाग से डॉ मीना शर्मा, प्रधानाचार्य राजेंद्र कौशल, ब्लाक समिति सदस्य पूनम सैनी, पर्यवेक्षक मीनू वाला, संतोष कुमारी, कुलबीर कौर, सुमन लता, आशा देवी, कंचन देवी, बीना रानी, नरेश देवी, सुमन बाला, पोषण ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गुरमुख सिंह, स्कूल के शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित अन्य उपस्थित रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version