Read Time:42 Second
आये दिन हिमाचल में साइबर क्राइम के केस देखने को मिल रहे हैं और सभी केसेस में लाखों की चपत लग रही है। कुछ केसेस पुलिस के पास पहुँच रहे और कुछ इज्जत को बचाने के चकर में छुपा दिए जा रहे हैं।
पुलिस शातिरों का एक रास्ता बंद करते हैं , वो दूसरा खोज लेते हैं। इस जमाने की जंग अब हथियार से नहीं बल्कि इंटरनेट टेक्नोलॉजी से लड़ी जा रही है। कृपया अपने विवेक का इस्तेमाल करें और दूसरों को भी जागरूक करे।