0 0 lang="en-US"> 21 व 22 दिसम्बर, 2023 को जिला के सभी राजकीय एवं निजी संस्थाओं के मुखिया बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन करना सुनिश्चित करें - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

21 व 22 दिसम्बर, 2023 को जिला के सभी राजकीय एवं निजी संस्थाओं के मुखिया बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन करना सुनिश्चित करें

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 35 Second

उप-निदेशक उच्चतर शिक्षा किन्नौर सुरेंद्र सिंह ने आज यहां बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के छात्रवृत्ति आवेदन को नैशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्रों के आवेदन पत्र सत्यापित करने से पूर्व उस संस्थान के मुखिया व छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी को बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन करवाना अनिवार्य है।
उन्होंने जिला के समस्त राजकीय एवं निजी महाविद्यालय/ओद्यौगिक प्रशिक्षण केंद्र एवं वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के मुखियाओं से आग्रह किया कि यदि किसी संस्थान के मुखिया व नोडल अधिकारी का दिनांक 16 दिसम्बर, 2023 तक किसी कारणवश बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन नहीं हो पाया है तो वह 21 व 22 दिसम्बर, 2023 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपना बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी पाठशाला/संस्थान का मुखिया अपना बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन नहीं करवाता है तो उसके लिए वह स्वयं उत्तरदायी होगा।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए 01786-222221 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version