ऊना, 20 दिसम्बर – नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत हर घर दस्तक अभियान का शुभारंभ ग्राम पंचायत सैंसोवाल में किया गया जिसकी अध्यक्षता वेटरनरी अधिकारी हरोली डॉ निखिल ठाकुर ने की। उन्होंने ग्राम पंचायत सैंसोवाल में अभिभावकों व ग्रामीणों से बात करते हुए कहा की बच्चें सही जानकारी न होने की वजह से नशीले पदार्थों के जाल में फंस जाते हैं। उन्होंने कहा की स्थानीय लोग खुद आगे आकर नशा मुक्त ऊना अभियान को सहयोग दें। जिला प्रशासन व पुलिस विभाग नशे की सप्लाई को तो रोक सकता है। लेकिन नशे की मांग को स्थानीय बुद्धिजीवी और सभी जिम्मेदार लोग ही मिलकर इस नशे रूपी जाल से बच्चे को बचा सकतें है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए पूरा जिला प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रहा है। क्योंकि नशे की समस्या बहुत गंभीर होती जा रही है जिसका अभी तक समाज को इसकी पर्याप्त जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि हर कर्मचारी नशा मुक्त ऊना अभियान के अन्तर्गत इसको अपनी जिंदगी का हिस्सा बना रहा है उसी तरह से सभी स्कूल, कॉलेज, आईटीआई नशा मुक्त ऊना अभियान में शामिल हो रहे है।
उन्होंने कहा की अगर किसी को नशे से संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो नशा मुक्त ऊना अभियान के हेल्पलाइन नंबर 94180-64444 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकता है और कोई नशे से सबंधित किसी बीमारी का इलाज़ करवाना है तो हॉस्पिटल में इनका इलाज किया जायेगा।
इस मौके पर नशा मुक्त ऊना अभियान के प्रोग्राम अधिकारी जयेंद्र हीर, दीपशिखा शर्मा, ग्राम पंचायत प्रधान नरदेव सिंह, समस्त पंचायत प्रतिनिधि चंचल शर्मा, केसरो देवी, ऊषा देवी, अंजु बाला, रेनू बाला, वेटरनरी फार्मा ऑफिसर सुमित कुमार दत्ता, आशा कार्यकर्ता सुमन देवी, सुषमा देवी, पुष्पा देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीलम कुमारी, सुमन, सोनिया, मनजिंदर, महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह सहित अन्य भी उपस्थित रहे।