कुल्लू 20 दिसंबर
लता मंगेशकर स्मृति में जिला स्तरीय लोक गीत प्रतियोगिता का आयोजन
भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला कुल्लू द्वारा स्वर कोकिला भारत रत्न स्व. लता मंगेशकर जी की स्मृति में जिला स्तरीय विशुद्ध लोक गीत एवं समकालीन व आधुनिकता लिए हुए विलयात्मक लोक गीत प्रतियोगिता का आयोजन आज देव सदन भवन में किया गया।
विशुद्ध लोक गीत प्रतियोगिता में जिला कुल्लू में प्रचलित पारम्परिक लोक गीत गायन में कनिष्ठ महिला वर्ग में नंदिनी ठाकुर, कनिष्ठ पुरुष वर्ग में कैम्ब्रिज स्कूल के माधव वैद्य , वरिष्ठ महिला वर्ग में टिंकू, तथा वरिष्ठ पुरुष वर्ग में भूपेंद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
विलयात्मक लोक गीत गायन में कनिष्ठ महिला वर्ग में शाईना ठाकुर, कनिष्ठ पुरुष वर्ग में कैम्ब्रिज स्कूल के ऋषि भारद्वाज , वरिष्ठ महिला वर्ग में करिश्मा, वरिष्ठ पुरुष वर्ग में मानचंद प्रथम रहे
जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर ने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भेजा जाएगा।
प्रतियोगिता में डा सूरत ठाकुर, डा महेश शर्मा व सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी जय प्रकाश शर्मा ने निर्णायक की निभाई।