कुल्लू 22 दिसंबर
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने आज कुल्लू जिला के बन्दरोल स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के वार्षिक पारितोषिक समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विद्यार्थियों का आवाहन किया कि वे पाठ्यक्रम पुस्तकों के अध्ययन साथ-साथ अन्य पुस्तकों व समाचार पत्रों का नियमित रूप से अध्ययन करें । उन्होंने कहा कि समाचार पत्र व अन्य पुस्तकों का अध्ययन सामान्य ज्ञान बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा ,जो आगे चलकर प्रतियोगी परीक्षाओं में भी काम आयेगा।
आशुतोष गर्ग ने विद्यार्थियों से पढ़ाई के साथ-साथ अन्य खेल व संगीत आदि गतिविधियों में भी भाग लेने को कहा। उन्होंने कहा कि खेल व संगीत पढ़ाई के कारण हुई थकान को दूर करने में अहम भूमिका निभाता है तथा हमें मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में भी सहायक सिद्ध होता है। उन्होंने शिक्षकों व अभिभावकों से बच्चों खासकर छोटे बच्चों द्वारा मोबाईल प्रोयोग करते समय नजर रखने को कहा ताकि वह इंटरनेट का प्रयोग ज्ञान संबर्धन के लिए ही करे। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया,तथा उपलब्धी के लिए बधाई दी। उन्होंने स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान से स्कूल के मैदान के निर्माण के लिए चिह्नित स्थान की एफआरसी व अन्य औपचारिकताओं को पूर्ण करने में स्कूल प्रशासन को सहयोग देने का आगह किया।
प्राचार्य राजेश कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया तथा विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों बारे विस्तृत जानकारी दी ।
इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान सहित अभिभावक, अध्यापक व अन्य उपस्थित थे।