0 0 lang="en-US"> मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए 31 जनवरी 2024 तक चलेगा विशेष अभियान - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए 31 जनवरी 2024 तक चलेगा विशेष अभियान

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 18 Second

मंडी, 26 दिसम्बर। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) मण्डी ओम कांत ठाकुर ने बताया कि आगामी लोक सभा निर्वाचन को मध्य नज़र रखते हुए मण्डी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में जिन मतदाताओं के नाम अभी तक दर्ज नहीं हुए हैं उन सभी के नाम दर्ज करने के लिए 31 जनवरी 2024 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिस दौरान सभी पंचायतों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में पंजीकरण हेतु समर्पित पंजीकरण केंद्र बनाये जाएंगे। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए ओम कांत ठाकुर ने सदर विकास खण्ड के सभी पंचायत सचिवों और मंडी सदर के सभी सरकारी और गैर सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए । उन्होंने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए सभी पंचायतों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में समर्पित पंजीकरण केंद्र बनाए जाएंगे। अभियान के दौरान 01 अक्तूबर 2024 तक के सभी पात्र मतदाताओं का पंजीकरण किया जाएगा।
उन्होंने 33-मंडी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी नागरिकों से अनुरोध किया  कि वे मतदाता सूचियों का निरीक्षण कर पात्र नागरिकों का नाम दर्ज करवाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
ईवीएम संचालन प्रक्रिया जागरूकता अभियान का किया  निरीक्षण
ओम कांत ठाकुर ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने 33-मण्डी सभा निर्वाचन क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु 03 जनवरी 2024 तक चलाये जा रहे मतदान और ईवीएम संचालन प्रक्रिया जागरूकता अभियान का  निरीक्षण किया।
स्वीप समिति की ली बैठक
एसडीएम ओम कांत ठाकुर ने स्वीप कार्यकारी समिति के सदस्यों को भी बैठक ली। बैठक का आयोजन डीआरडीए सभागार में किया गया। उन्होंने इस दौरान भी दिशा निर्देश दिए कि वे सभी शत प्रतिशत मतदाताओं के पंजीकरण एवं मतदान हेतु अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करें।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया वे सभी इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं तथा आगामी चुनावों में अपने शत प्रतिशत योगदान हेतु इस जागरूकता अभियान में जरूर भाग लें।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version