0 0 lang="en-US"> स्वामी श्री राजेश्वरानंद भारती नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान ककीरा का दीक्षांत समारोह आयोजित - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

स्वामी श्री राजेश्वरानंद भारती नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान ककीरा का दीक्षांत समारोह आयोजित

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 10 Second

चंबा, (ककीरा)1 जनवरी
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज स्वामी श्री राजेश्वरानंद भारती नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान ककीरा में आयोजित 11वें वार्षिक दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की ।
उन्होंने इस दौरान जीएनएम कोर्स 2020-23 के तहत नर्सिंग का प्रशिक्षण पूरा करने वाली छात्राओं को डिग्री प्रदान की ।
छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में नर्सों का हमेशा से महत्वपूर्ण स्थान रहा है। चिकित्सक को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है। हमारी नर्स बहनें भी देवी स्वरूप होती हैं जो निःस्वार्थ भाव से मानवता की सच्ची सेवा कर दूसरों के जीवन को खुशियों से भर देती हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्वामी श्री हरि गिरी चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं । इसके साथ ट्रस्ट द्वारा स्वामी श्री राजेश्वरानंद भारती नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से ऐएनएम, जेएनएम तथा बीएससी नर्सिंग का प्रशिक्षण भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।
कुलदीप सिंह पठानीयां ने विधानसभा क्षेत्र भटियात में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र भी अपने संबोधन में किया।
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष का संस्थान में पधारने पर प्रबंधन एवं छात्राओं ने जोरदार स्वागत किया।
संस्थान की छात्राओं ने इस दौरान उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब समा बाँधा। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को 26100 की धनराशि देने की भी घोषणा की ।
इस दौरान प्रशिक्षण पूरा कर चुकी नर्सिंग छात्राओं को सत्य निष्ठा की शपथ भी दिलाई गई ।
इस अवसर पर एसडीएम पारस अग्रवाल,संस्थान के अध्यक्ष राजन भाई पटेल, प्रधानाचार्य डॉ कांता कुमार, रजिस्ट्रार एचपीएनआरसी शशि शर्मा, ट्रस्ट के सदस्य तरूण मल्होत्रा और देवेंद्र महाजन, विभिन्न विभागों के अधिकारी साहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version