हमीरपुर 02 जनवरी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 6 जनवरी को हमीरपुर जिले के दौरे के संबंध में मंगलवार को वीडियो कांफ्रंेसिंग के माध्यम से आयोजित एक बैठक में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने जिला के अधिकारियों से विभिन्न प्रबंधों की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस अवसर पर उपायुक्त हेमराज बैरवा और पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ने मुख्य सचिव को उपराष्ट्रपति के दौरे के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रबंधों से अवगत करवाया।
इस वर्चुअल बैठक के बाद उपायुक्त ने जिला के संबंधित अधिकारियों के साथ भी अलग बैठक करके विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उपायुक्त ने बताया कि उपराष्ट्रपति 6 जनवरी को सुबह लगभग सवा 11 बजे हमीरपुर पहुंचेंगे और उसके तुरंत बाद दोसड़का के पुलिस ग्राउंड में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसी दिन दोपहर बाद वह एनआईटी में भी एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम को वह दिल्ली लौट जाएंगे।
उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हैलीपैड और उपराष्ट्रपति के काफिले के रूट वाली सड़कों की तुरंत मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि सड़कों के आस-पास झाड़ियों और खतरनाक पेड़ों को तुरंत हटा दें। बिजली बोर्ड के फील्ड अधिकारी-कर्मचारी सड़क के आस-पास की विद्युत लाइनों को भी दुरुस्त रखें। दोनों कार्यक्रमों के आयोजन स्थलों पर भी विद्युत व्यवस्था पुख्ता रखें। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे मेडिकल सुविधाओं एवं एंबुलेंस इत्यादि के लिए उपराष्ट्रपति के सचिवालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार समुचित प्रबंध करें। बैठक में अन्य प्रबंधों को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा, एडीसी मनेश यादव, सहायक आयुक्त पवन शर्मा, आरटीओ अंकुश शर्मा, सीएमओ डॉ. आरके अग्निहोत्री और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
मुख्य सचिव को उपराष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों से करवाया अवगत
Read Time:2 Minute, 53 Second